कुल्लू के रथ मैदान में सेल्फी खींचो और 3 हज़ार रुपये तक का इनाम आपका हो सकता है। हालांकि, इसके लिए एक मामूली सी शर्त है कि आपको रथ मैदान में स्पेशल एक होर्डिंग के पास ही सेल्फी लेना होगा औऱ जो भी सेल्फी सबसे सर्वश्रेष्ठ पाई जाएगी वही इस इनाम का हक़दार बनेगा। शनिवार को चीफ गेस्ट के रूप में पहुंची एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने ये जानकारी दी है।
हालांकि, इसके सेल्फी के पीछे पुलिस ने क्या अभियान चलाया है उसपर अभी तक एसपी ने कुछ साफ न हीं किया। होर्डिंग में क्या दर्शाया जा रहा है ये तो फिलहाल सेल्फी खिंचवाकर ही पता चलेगा। शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ग्रामीण खेल उत्सव में कबड्डी की 48 और वालीबॉल की 32 टीमें भाग ले रही हैं। इनके अलावा उत्तर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आईटीबीपी, एसएसबी, हिमाचल पोस्टल, भारतीय नौसेना, हिमाचल पुलिस, कुल्लू और अमरगढ़ पंजाब की टीमें भाग ले रही हैं।