Follow Us:

रोहतांग दर्रे पर होगी कदमताल, राहगीरों के लिए बने रेस्क्यू पोस्ट

समाचार फर्स्ट |

लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे में अब कदमताल शुरू होने वाली है। दरअसल, प्रशासन ने एक संस्थान के सहयोग से राहगीरों की मदद के लिए कोकसर और मढी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दी है। रेस्क्यू पोस्ट स्थापित होते ही 12 मार्च यानी कल से रोहतांग दर्रे में कदमताल शुरू हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौल की ओर से बीआरओ ने राक्षी ढांक तक बर्फ हटा ली है, जबकि मनाली की ओर से 28 किलोमीटर दूर राहलाफाल तक सड़क साफ है। रेस्क्यू टीम ने गत दिन रोहतांग दर्रे का दौरा कर हालात का जायजा लिया। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वालों की मदद के लिए पांच दिन पहले ही कोकसर और मढी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर दी गई है।