सेवानिवृत आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपनी ओर से 50 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। मंडी जिला के नगवाई क्षेत्र निवासी कृष्णा वैद्य जो आंगनबाड़ी सुपर वाईजर के पद से सेवानिवृत हुई हैं। कृष्णा वैद्य अपनी बेहतरी सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी स मानित हो चुकी है।
अपनी सेवानिवृति के बाद भी वे समाज सेवा के कामों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा देश और प्रदेश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने समाज केलिए अपनी ओर से कुछ न कुछ योगदान कर सरकार की मदद करें।