Follow Us:

कोरोना मृतक का दाह संस्कार पर लोगों ने डाली बाधा, पुलिस कमांडो ने हटाया

बीरबल शर्मा |

लगातार दूसरी बार एक ही जगह पर कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार करना मंडी घाटी के कंसा चौक और आसपास के लोगों को मंजूर नहीं। यही कारण रहा कि जब मंडी जिले की बल्ह घाटी के गांव रत्ती की कोरोना पीडि़त का अंतिम संस्कार हमीरपुर जिले के मृतक वाली जगह पर ही करने के लिए सरकारी वाहन शव लेकर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने सडक़ पर पत्थर रख कर उन्हें बंद कर दिया। पुलिस के कमांडो आए तब जाकर रास्ते से पत्थर हटाकर शव को ले जाया गया और फिर अंतिम संस्कार हुआ।

गौरतलब है कि बीते कल जिला मंडी की नेरचौक नगर परिषद के वार्ड रत्ती निवासी अशोका रानी ने कोविड.19 अस्पताल नेरचौक में दम तोड़ दिया। अशोका रानी किडनी रोग से भी पीडि़त थी और डायलिसिस पर थीं। मंगलवार सुबह मृतिका का अंतिम संस्कार बल्ह घाटी के कंसाचौक से बहने वाली सुकेती खड्ड में हिंदू रीतिरिवाजों के अनुसार स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बीच संपन्न कर दिया गया।