Follow Us:

मंडी में शपथ-पत्र देकर मिलेगा पानी का कनेक्शन, नहीं होगी ज्यादा दिक्कतें

बीरबल शर्मा |

मंडी शहर के लोगों को अपने घरेलु पेयजल कनेक्शन लेने में अब ज्यादा मुश्किलें नहीं होंगी। नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देते हुए जिस प्रकार बिजली कनेक्शन लेने के लिए शपथ पत्र प्रक्रिया शुरू की है उसी तर्ज पर पेयजल कनेक्शन के लिए शपथ पत्र ही देना होगा। उन्होंने बताया कि आम जनमानस को पेयजल औऱ बिजली कनेक्शन सरलता से नहीं मिल रहे थे। क्योंकि कई लोगों द्धारा अपने भवन निर्माण कार्य स्वकिृत मानचित्र के अनुसार नहीं किए होते हैं। जिस कारण उन्हें नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता था।

प्रदेश सरकार द्धारा पहले बिजली कनेक्शन शपथ पत्र लेकर नगर निकायों के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना दिए जा रहे थे। अब उसी तर्ज पर लोगों को पेयजल कनेक्शन भी मिलेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औऱ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके द्वारा लोगों को यह भारी राहत प्रदान कि गई है । प्रदेश सरकार द्वारा सीवरेज सेस को 50 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कम कर दिया है। इससे भी प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के लोगों को राहत प्रदान की है औऱ लोगों को पेयजल के बिल अब कम आएंगे ।