नाहन में संपन्न हुई राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में मंडी की एक शूटिंग अकादमी के शूटरों ने 4 गोल्ड मेडल और एक कांस्य पदक जीता। यह जानकारी देते हुए अकादमी के संचालक और कोच ने बताया कि अकादमी की प्रभजोत कौर बेदी ने यूथ और जूनियर वर्ग में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए जबकि अरूंधति वर्मा ने वरिष्ठ वर्ग में एक गोल्ड मैडल हासिल किया।
दिव्य पटयाल ने यूथ वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए एक कांस्य पदक हासिल किया। वरिष्ठ पुरूष वर्ग की पिस्टल स्पर्धा में पुनीत राणा ने गोल्ड पर निशाना साधा। कोच ने बताया कि शूटिंग अकादमी के सभी प्रतिभागी प्रशिक्षुओं ने प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। यह प्रतियोगिता मार्च महीने में राजस्थान के जयपुर में होगी।