Nb Sub Rakesh Kumar Martyrdom : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से संबंध रखने वाले नायब सूबेदार राकेश कुमार ने वीरगति प्राप्त की।
42 वर्षीय राकेश कुमार का जन्म 28 जनवरी 1982 को हुआ था। उन्होंने सेना में 23 वर्षों तक निष्ठा और साहस के साथ सेवा की। राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बरनोग गांव के निवासी थे, जो सुराहा पोस्ट ऑफिस, रत्ती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है और उनकी तहसील सदर है।
राकेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी भानु प्रिया, मां भाटी देवी, 14 वर्षीय बेटी यशस्वी और 9 वर्षीय बेटा प्रणव हैं। परिवार पर इस दुखद समाचार के आने से गहरा आघात पहुंचा है, और गांव में भी मातम का माहौल है। उन्होंने अपने पूरे जीवन को देश की सेवा में समर्पित कर दिया, और उनकी इस वीरता से हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।
इस शहादत के साथ राकेश कुमार ने वीरभूमि हिमाचल का मान बढ़ाया है। प्रदेश के लोग इस महान सपूत की वीरता को सलाम कर रहे हैं और उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। राकेश कुमार का बलिदान हमेशा हिमाचल और देश के लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा, और उनका यह साहस भरा योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।
किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में छिपे आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के नायब सूबेदार (जेसीओ) राकेश कुमार बलिदान हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। तीन से चार आतंकी घिरे हुए हैं। जैश-ए-मोहम्म्द के वही दहशतगर्द हैं जो शुक्रवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या में शामिल थे।
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…
Hero MotoCorp recruitment 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ग्रेड ए मंडी में 29 नवंबर को…