कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर शहीद जवान के पिता ने नसीहत दी है। हिमाचल निवासी कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉक्टर एनके कालिया का कहना है कि अफरीदी को अपनी उम्र देखकर बयान देना चाहिए। जितनी उम्र उनकी नहीं, जितना पुराना ये मुद्दा है। पहले वे अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें, उसके बाद बयान जारी करें।
डॉक्टर कालिया ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था और रहेगा भी। ऐसे में आज़ादी की बात करना ग़लत है और रही क्रिकेटर की बात तो उन्हें इतिहास को जानना चाहिए। आर्मी की वजह से आज कश्मीर में कुछ शांति है। ग़ौरतलब है कि क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बयान दिया था कि कश्मीर की आज़ादी के लिए लड़ने वाले निर्दोश हैं और आर्मी वहां पर बेवजह गोलियां बरसाती है।