सरकार के आदेशों का पालन न करने पर तबादले तो अपने बहुत देखे और सुने होंगे। लेकिन नादौन की एसडीएम एसडीएम किरण भड़ाना पर सरकारी आदेशों का पालन कर पर तबादले की गाज गिर गई। एसडीएम को नादौन से बदलकर सीधा चम्बा सलूणी भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि नादौन में रेड जोन से आए एक परिवार के दर्जन सदस्यों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजने पर स्थानीय नेता नाखुश थे, इसलिए मुख्यमंत्री से कहकर एसडीएम को बदल दिया गया।
कोरोना के ख़तरे के बीच एसडीएम ने इन लोगों को होम क्वारंटीन में भेजने के बजाए संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजने का निर्णय लिया। ऐसे में स्थानीय नेता जो कि मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते है। उन्होंने इनका तबादला करवा दिया। नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस तबादले पर सवाल उठाए है। जो अफ़सर कारोना के ख़तरे के बीच सरकारी आदेशों का पालन करवा रही थी उसको इस तरह से बदल देना एसडीएम की ईमानदारी के साथ नाइंसाफी है।