हिमाचल प्रदेश के गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद नगरोटा सहित कई निचले इलाकों में बादलों ने बारिश के साथ खूब रोनक लगाई। बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे, जिससे तपती ज़मीन की भी प्यास बुझी। बताया जा रहा है कि उपरी इलाकों में भी बर्फबारी जारी है।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार से प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। बारिश के साथ तेज धूप का दौर लग़ातार जारी है। लेकिन, गुरुवार को हो रही इस जोरदार बारिश ने सबको गर्मी से राहत दी है।