Follow Us:

नाइजीरिया में कैद 3 हिमाचलियों को लुटेरों से छुड़ाया, जल्द होगी वतन वापसी

गौरव |

नाइजीरिया में कैद 3 हिमचाली युवकों को लुटेरों से छुड़ा लिया गया है और अब जल्द ही तीनों की वतन वापसी होगी। ये जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये दी है। इन तीनों को वापस लाने का काम चल रहा है और कुछ दिनों में ये 3 युवक अपने घरों में होंगे।

 

We have secured the release of three Indian nationals Sushil Kumar, Pankaj Kumar and Ajay Kumar – all from Himachal Pradesh who were abducted in Nigeria. I appreciate the efforts of Shri B.N.Reddy Indian High Commissioner in Nigeria. @jairamthakurbjp pic.twitter.com/hDZVqWSKRi

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 11, 2018

याद रहे कि निजी मर्चेंट नेवी में काम करने वाले 3 हिमाचली युवक सुशील धीमान, अजय और पकंज को नाइजीरिया में बंधी बना लिया गया था। लुटेरों के पास बंधी बनने के बाद उनसे 22 लाख की फिरौती की मांग की थी, जिसपर परिजनों ने सरकार औऱ विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद आज उनकी सुरक्षित रिहाई की पुष्टि विदेश मंत्री ने कर दी है।