हिमाचल प्रदेश NSUI ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रतिमा विश्वविद्यालय में लगाने पर कड़ा विरोध जताया। छात्र संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि कुलपति महोदय अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह की प्रतिमाएं लगा रहे हैं। कोरोना महामारी में छात्रों की फीस माफ करना, प्रवेश परीक्षा फ़ॉर्मा माफ करने जैसी कई मांगें छात्र संघ कर रहे हैं उनपर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। कुलपति अपनी कुर्सी बचाने के लिए सिर्फ विश्वविद्यालय में मूर्तियां लगाने में लगे हैं जिसका NSUI विरोध करती है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि अटल जी का हम सम्मान करते हैं और देश में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन विश्वविद्यालय के लिए उन्होंने आज तक कुछ नहीं किया है। न ही कोई राशि आज तक उनकी और से जारी हुई और न ही कोई और चीज़। दूसरी बात विश्वविद्यालय में मूर्तियां ज्यादा जरूरी हैं छात्रों की मांगें और जरूरतें। विश्वविद्यालय के एक भवन में इनकी मूर्तियां हैं भी लेकिन फिर भी फिजूलखर्ची को अंजाम दिया जा रहा है।