डाक सेवक देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर हिमाचल में भी देखने को मिला। हिमाचल के करीब 3228 पोस्टऑफिस में मंगलवार को ताले लटके रहे। राज्य में 6500 ग्रामीण पोस्टमैन हड़ताल पर रहे। उन्होंने केंद्र सरकार और डाक विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। याद रहे कि ये पोस्टमैन ग्रामीण पोस्टमैन केंद्र सरकार और डाक विभाग द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार से आहत में है।
अखिल भारतीय पोस्टल इम्पलाइज यूनियन के हिमाचल अध्यक्ष विरेंद्र शर्मा ने बताया कि डाक विभाग ने ग्रामीण पोस्टमैन के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत बनाई गई कमलेश चंद्रा रिपोर्ट को लागू नहीं किया है, जबकि यह रिपोर्ट जनवरी 2016 से लागू की जानी थी। जबकि नियमित कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग का लाभ डेढ़ वर्ष पहले सितंबर 2017 से भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, अगर मांगें न मानी तो बड़ा आंदोलन होगा।