Follow Us:

B.Ed को जेबीटी के लिए मान्य करने पर विरोध, सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु

नवनीत बत्ता |

बीएड धारकों को भी जेबीटी भर्ती के लिए मान्यता देने के फैसले पर अभी से विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को हमीरपुर ज़िला जेबीटी बेरोजगार संघ के सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय में ज़ोरदार नारेबाज़ी की। प्रदर्शन में शामिल जेबीटी प्रशिक्षु इस बात का विरोध कर रहे थे कि बीएड करने वाले जेबीटी टेट क्वालीफाई नहीं हैं। ऐसे में उन्हें जेबीटी भर्ती में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

जेबीटी बेरोजगार संघ के हमीरपुर ज़िला के प्रधान अखिलेश ने कहा कि उनके साथ सरासर नाइंसाफ़ी है जिस तरह से बीएड धारकों को जेबीटी के एंट्रेस टेस्ट में बैठने की अनुमति दी जा रही है, ये जेबीटी धारकों के यह सरासर अन्याय है और इसका वे विरोध करते हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में बीस हजार से ज्यादा जेबीटी डिप्लोमा धारक हैं। बीएड को भर्ती के लिए मान्य करने से इनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। जेबीटी बेरोजगार संघ ने सरकार को चेताया कि अगर उनके पक्ष में फैसला नहीं हुआ तो आगामी शैक्षणिक सत्र से नया बैच नहीं बैठने देंगे। डाइट में कक्षाओं का विरोध किया जाएगा। सरकार को डिप्लोमा भी लौटा दिया जाएगा।