कोरोना महामारी में जरूरतमंदो की सहायता के लिए कई संस्थाएं सामने आई है। इनमें से एक है हेल्प एज इंडिया जो जरुरतमंदो को राशन मुहैया करवाने का काम कर रही है। इसी चरण में हेल्प एज इंडिया ने आज शिमला राजभवन से राशन किट के एक वाहन को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के माध्यम से अलग अलग क्षेत्रों में 200 जरूरतमंद परिवारों को भेजा।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस दौरान हेल्प एज इंडिया द्वारा कोरोना महामारी में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि संस्था संकट की घड़ी में बेहतरीन कार्य कर रही है। संस्था एक महीने का राशन 200 परिवार को भेज रही है जिसमें आटा, चावल, दाल और साबुन जैसी सभी जरूरी चीजें शामिल है। कोरोना के संकट में हेल्प एज इंडिया द्वारा किया जा रहा काम काबिले तारीफ है।