हिमाचल प्रदेश रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा पीजी डॉक्टरों से ली जाने वाली बैंक गारंटी को खत्म करने की मांग पर अड़ गए हैं। रेजिडेंट डॉक्टर ने सरकार को इसके लिए 1 सप्ताह का टाइम दिया है। अगर 1 सप्ताह के भीतर सरकार ने डॉक्टरों की मांग को नहीं माना तो रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सरकार को तीन दिन तक पेन डाउन स्ट्राइक करने के बाद एक दिन के अनशन पर जाने की चेतावनी दी है।
हालांकि सरकार ने बैंक गारंटी को 10 लाख रुपए से घटाकर 5 लाख कर दिया है, लेकिन रेजिडेंट डॉक्टर बैंक गारंटी को पूरी तरह से खत्म करने की मांग कर रहे हैं। शिमला के आईजीएमसी में हुई रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। रेजिडेंट डॉक्टर पिछले लंबे अरसे से काले बिल्ले पहनकर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पीजी डॉक्टरों के स्टाइपेंड को 35000 से बढ़ाकर 50 हजार करने, रिजिस्टरशिप को तीन साल से एक करने और हिमाचल प्रदेश में 5 साल की सेवाएं देने की शर्त को एक करने की मांग की है।