पंजाब, हरियाणा के बाद धूल भरी आंधी का असर हिमाचल में भी देखने को मिला। शुक्रवार के दिन राजधानी समेत सभी जिलों में धूल का गुब्बार छाया रहा। इस धूल के गुब्बार से 50 फीट तक देखना मुश्किल हो रहा है, जबकि धूल के साथ ह्यूमिडिटी बढ़ने से गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इस धूल भरे मौसम के चलते प्रदेश में आने वाली कई फ्लाइंटे रद्द कर दी गई है। यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी अपने हेलिकॉप्टर से इमरजेंसी लैंडिग लेनी पड़ी और वाया रोड जोगिंद्रनगर जाना पड़ा। वहीं, पिछले कल आए तूफान से कई जगहों की बिजली शुक्रवार को भी बाधित रही।
धूल से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें…
1. बच्चे व बुजुर्ग घर से बाहर कम ही निकलें।
2. दमा और दिल के मरीज रहें बचकर रहे। दमा के मरीजों को इस धूल भरे मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत है।
3. आंखों का खास ख्याल रखें, बाहर निकलना पड़े तो चश्मा जरूर पहनें।
4. बाहर से आने के बाद हाथ मुंह धोएं।
5. बाहर निकलने से पहले अपने मुंह और नाक को कपड़े से ढक लें।