हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में हाल ही में पेश आई घटनाओं पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने मंडी में शिक्षक द्वारा लड़की के बाल उखाड़ने की और सरकाघाट में शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहम पिटाई पर दो सदस्यीय कमीशन गठित कर सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। आयोग का कहना है कि आखिरकार स्कूलों में ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब दिया जाए।
इसके अलावा आयोग ने चम्बा में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चे स्कूल न जाने कि खबर पर भी कड़ा संज्ञान लिया है। इस बाबत आयोग ने निदेशक एलिमेंट्री और निदेशक हायर एजुकेशन को नोटिस जारी कर जबाब-तलब किया है। इसकी पुष्टि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष किरण धाटा ने की है।