<p>बर्फबारी के बाद भी पहाड़ी को रानी शिमला में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि, मौसम साफ हो गया है लेकिन सड़कों पर फिसलन बढ़ने से सफ़र जानलेवा हो गया है। यहां तक कि फिसलन को कंट्रोल करने के लिए सड़कों पर रेत भी डाली जा रही है।</p>
<p>इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने बकायदा पर्यटकों के लिए एडवाइज़री भी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि पर्यटक अपने वाहनों को लेकर ऊपरी इलाकों जैसे कुफ़री, नारकंडा की ओर न जाएं। यदि पर्यटकों को यहां जाना है तो वे ढली में अपनी गाड़ी लगाकर परिवहन निगम की बसों में कुफ़री की ओर जा सकते हैं।</p>
<p>इस बारे में डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि बर्फ़बारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ पेश सकती है। इसी के चलते खास कर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से अपनी गाड़ी कुफरी, फागु की तरफ न ले जाने पर मना किया गया है। पर्यटकों के लिए ढली में बसों की व्यवस्था की गई है, जहां से अपनी गाड़ी पार्क कर बसों में घुमने जा सकते है।</p>
<p>ढली में हर 15 मिनट के बाद कुफरी फागु की तरफ बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इनके टायर में चैन लगे हुए है ताकि बर्फ़ पर गाड़ी न फिसले। उन्होंने कहा कि आगामी 10 और 11 जनवरी को भी बर्फ़बारी की संभावना है। ऐसे में जिला प्रशासन बर्फ़बारी से निपटने के लिए तैयार है और पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रो में न जाने की हिदायत भी दी गई है।</p>
<p> </p>
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…