राजधानी में ढाई मंजिल से ज्यादा बिल्डिंग पर रोक लगाने वाले एनजीटी के आदेश के ख़िलाफ सरकार की रिव्यू पेटीशन पर 22 मई तक सुनवाई टाल दी गई है। मंगलवार को अपीलकर्ता योगेंद्र गुप्ता एनजीटी के समझ पेश हुए, लेकिन एनजीटी ने कोई फैसला नहीं सुनाया।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने हाल ही में NGT के उन आदेशों पर पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की थी, जिसके तहत शिमला में ढाई मंजिल से अधिक ऊंची बिल्डिंग के निर्माण पर रोक लगाई गई थी। साथ ही पर्यावरण सैस के खिलाफ भी आदेश दिए गए थे।