हिमाचल प्रदेश में होने वाले 19 मई के लोकसभा चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां EVM लेकर अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गई हैं। शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 91 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 4 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं। 428 लोगों की ड्यूटी इन पोलिंग स्टेशन में लगी है और सुरक्षा के भी हर बूथ में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चुनावों के दौरान 16 रिजर्व पोलिंग पार्टियां रखी गई हैं, जिन्हें किसी भी तरह की एमरजेंसी पर इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट और आवश्यक सामान के साथ रवाना किया गया है। सभी पोलिंग पार्टियों को जिला एवं विधानसभा स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। शिमला जिला में 16 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है।