Follow Us:

शिमला का नाम ‘श्यामला’ रख़ने पर विश्व हिंदू परिषद ने ADM को सौंपा ज्ञापन

पी. चंद |

शिमला का नाम बदलकर श्यामला रखने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब अधिकारियों के पास लोगों और संगठनों के सुझाव भी पहुंचने लगे हैं। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने शिमला का नाम बदलकर श्यामला रख़ने पर ADM शिमला क ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद ने इस नाम को गुलामी का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे शिमला का नाम उसकी असली पहचान पर रख़ना चाहते हैं।

वहीं, सोशल मीडिया पर जब समाचार फर्स्ट ने मुख्यमंत्री के बयान पर जनता की राय मांगी तो फीडबैक कुछ अच्छा नहीं रहा। अधिकांश लोगों ने नाम बदलने पर सरकार पर रोष जाहिर किया और कई छोटी-बड़ी बातें कह डालीं। हालांकि, जयराम ठाकुर ने अंग्रेजों के समय के नाम का हवाला भी दिया था लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर जनता को नाम बदलना मंजूर नहीं आ रहा।

ख़ैर जो भी हो लेकिन आख़िरी फैसला तो सरकार के हाथ में ही है। सरकार ने इस पर विचार करने की बात भी कही है, लेकिन साथ ही साथ सरकार ने ये भी कहा कि जनता के सुझाव आने पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो शिमला, डलहौज़ी सहित कही जगहों के नाम बदलना तय हैं। साथ ही साथ प्रदेश की राजधानी का नाम भी बदला जाएगा।