कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल की पंचायतों में भी जागरूक अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश की पंचायतों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही मज़दूरों को खाना भी दिया जा रहा है। आज शिमला की ग्राम पंचायत रझाणा में मजदूरों और स्थानीय निवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता के साथ सेनेटाइजर, मास्क, साबुन तथा खाने की सामग्री वितरित की ।
ग्राम पंचायत रझाणा के प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में फैल रहा है। जिससे बचाव के लिए मज़दूरों और स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। जरूरतमंद लोगों में खाने पीने के समान के अलावा मास्क, साबुन और सेनेटाइजर बांटे जा रहे है।