हिमाचल की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में इस क़दर फंस चुकी है कि अब बच्चों के अविभावक ख़ुद एसपी के ऑपिस पहुंच कर बच्चों को नशे से बचाने की गुहार लगा रहे हैं। एसपी शिमला के पास ऐसे कुछ अविभावक पहुंचे हैं जो अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित है।
एसपी शिमला ओमपति जम्बाल ने बताया कि ऐसे अविभावक उनके पास पहुंच रहे है जो नशे के जंजाल में फंस चुके अपने बच्चों को बचाने की मांग कर रहे। पुलिस उनको हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दे रही है। साथ ही ऐसे बच्चों पर नज़र भी रखी जा रही है।