हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले एक्टिव हैं और अलग-अलग अस्पतालों में इनका इलाज जारी है। गुरुवार को भी दिल्ली से पांवटा साहिब पहुंची मां और बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची 7 साल की है जबकि मां की उम्र 30 साल के क़रीब है।
पिछले कल बुधवार को इनके टेस्ट लिए गए थे और रात को इनकी रिपोर्ट आई थी लेकिन विभाग की ओर से अगली सुबह यानी आज इसकी पुष्टि की गई। दोनों मरीज़ों को अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा। दोनों को ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है। 4 मई को दोनों मां-बेटी दिल्ली से लौटी थी।
वहीं, पिछले कल रात 8 बजे के क़रीब पालमपुर का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये व्यक्ति हरियाणा के गुरुग्राम से लौटा था जो कि ककरेल पालमपुर का रहने वाला है। इसी के साथ अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 28 हो गए हैं। कांगड़ा जिला में सर्वाधिक 11 मामले एक्टिव हैं जिसके बाद चंबा जिला से 6 पेशंट हैं।