'कहते हैं कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा तो मुश्किलें खुद-ब-खुद आसान हो जाती हैं।' माता-पिता के लिए भी वो क्षण बहुत ही गौरवान्वित करने वाला होता है, जब उनकी औलाद होनहार बन एक मुकाम हासिल करती है। ऐसा ही एक चेहरा सिरमौर के नए डीसी ललित जैन हैं।
जी हां, सिरमौर जिला के डीसी के पद पर नवनियुक्त 2011 बैच के आईएएस अधिकारी ललित जैन के पिता अखबार बेचने का काम करते थे। मूलतः पंजाब के खरड़ से ताल्लुक रखने वाले महज 34 वर्षीय सिरमौर के नवनियुक्त डीसी ललित जैन ने 26 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। करीब 5 साल के दौरान ललित जैन अपने कई बिंदास अंदाजों को लेकर चर्चा में आए।
पिता का किया धन्यवाद
बद्दी में तैनाती के दौरान ललित खनन माफिया के निशाने पर थे, तो धर्मशाला में नगर निगम आयुक्त के तौर पर उन्होंने कई सख्त फैसले लिए। अब उन्होंने के डीसी लगाया गया है। इस दौरान ललित जैन ने बताया कि उनके पिता बमुश्किल अखबार बेचकर घर का गुजर-बसर करते थे। पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़े ललित जैन को परिवार ने पढ़ाने लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके चलते वे आज इस मुकाम पर हैं।