बैंकॉक में झंडे गाड़ने वाली एथलीट सीमा को प्रदेश सरकार बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं देने जा रही है। बुधवार को खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस संदर्भ में विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में सीमा को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी ताकि भविष्य में वे प्रदेश के नाम और ऊंचा उठा सके।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सीमा ने रजत पदक हासिल करके प्रदेश का ग़ौरव बढ़ाया है और पदक जीतने का मार्ग प्रशस्त किया है। उनकी इस जीत से न केवल प्रतिष्ठित यूथ ओलिंपिक को बढ़ावा दिया है, बल्कि प्रदेश में भी खेलों के महत्व को दर्शाया है। साथ ही मंत्री ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई भी दी।