हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने JE IT और क्लर्क समेत 6 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत आयोजित भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिये हैं। आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने पोस्ट कोड 548 के तहत उद्यानिकी, प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन में स्टेनो टाइपिस्ट के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
स्टेनो टाइपिस्ट के लिए इनका हुआ चयन- 548000144, 548000154, 548000232
पोस्ट कोड 560 के तहत हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जेई आईटी के 10 पदों को भरने के लिए 25 फरवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर 32 अभ्यर्थियों का चयन आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। जेई आईटी में ये 32 हुए चयनित-
560000211, 560000304, 560000399, 560000458, 560000469, 560000593, 560000647, 560000735, 560000810, 560000817, 560001034, 560001284, 560001330, 560001613, 560001615, 560001690, 560001698, 560001784, 560001957, 560001984, 560002268, 560002274, 560002285, 560002342, 560002830, 560002876, 560002978, 560003048, 560003057, 560003127, 560003132, 560003173
इसके अलावा आयोग ने पोस्ट कोड 563 के तहत हिमफेड में अकाउंटेंट के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के रोलनंबर इस प्रकार हैं- 563000184, 563000287, 563000532
पोस्ट कोड 573 के तहत हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम में फील्ड असिस्टेंट के एक पद को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में पांच अभ्यर्थियों का चयन आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। पोस्ट कोड 578 के तहत क्लर्क के दो पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 22 अभ्यर्थियों का चयन आगामी परीक्षा के लिए किया गया है। जिसमें रोलनंबर इस प्रकार हैं- 578000028, 578000050, 578000107, 578000126, 578000133, 578000145, 578000162, 578000249, 578000299, 578000424, 578000434, 578000468, 578000501, 578000517, 578000520, 578000572, 578000579, 578000591, 578000612, 578000790, 578000791, 578000856
पोस्ट कोड 575 के तहत हिप्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में जूनियर एनालिस्ट के दो पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में छह अभ्यर्थियों का चयन आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। जिसमें छह अभ्यर्थियों के रोलनंबर इस प्रकार हैं-
575000043, 575000101, 575000108, 575000223, 575000296, 575000308, 560000211, 560000304, 560000399, 560000458, 560000469, 560000593, 560000647, 560000735, 560000810, 560000817, 560001034, 560001284, 560001330, 560001613, 560001615, 560001690, 560001698, 560001784, 560001957, 560001984, 560002268, 560002274, 560002285, 560002342, 560002830, 560002876, 560002978, 560003048, 560003057, 560003127, 560003132, 560003173