Follow Us:

इन्वेस्टर मीट के ख़त्म होते ही धर्मशाला में लौटे आवारा पशु

मनोज धीमान |

इन्वेस्टर मीट के चलते धर्मशाला सहित सभी आसपास के इलाकें पूरी तरह चमका दिये गए थे। इसी बीच सड़कों पर घूमते आवारा पशु ही सरकार की कारगुजारियों में बट्टा लगा रहे थे। लेकिन इन्वेस्टर मीट के एक दिन पहले ही धर्मशाला औऱ आसपास के इलाकों से सभी आवारा पशु ग़ायब हो गए थे।

ये पशु कहां गए समाचार फर्स्ट के संवाददाता ने खुद इसकी पूरी ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की थी। लेकिन इन्वेस्टर मीट के पिछले दिन यानी 6 नवंबर से ग़ायब हुए आवारा पशु 9 नवंबर तक दिखाई नहीं पड़े। लेकिन जैसे ही सारे गेस्ट औऱ राजनीतिक नुमाइंदे यहां से गए आवारा पशु फ़िर सड़कों पर वापस दिखाई दे रहे हैं। रविवार को धर्मसाला औऱ आसपास के इलाकों की सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार ने देखने को मिली। गलियों तक आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है।

इसी बीच सवाल ये भी है कि हिमाचल की सरकार आवारा पशुओं के कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठा रही है। अपनी साख़ बचाने के लिए तो 2 दिन से सड़कों से आवारा पशु ग़ायब करवाए गए जबकि आम जनता को आवारा पशुओं के बीच रहना-ग़ुजरना पड़ता है।