<p>ऊना की ग्राम पंचायत भटोली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर डीसी ऊना ने खुद जाकर मौके पर जायजा लिया। उनके साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों भी रहे। संदीप कुमार ने कहा कि लोगों की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत भटोली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लोग सैंपल देने के लिए आगे नहीं आ रहे औऱ बेवजह खुलआम घूम रहे हैं। नियमों की अवहेलना कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस मामले दर्ज कर रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।</p>
<p>डीसी ने कहा कि भटोली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। एक ही वार्ड के लगभग 40 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन अभी भी लोग स्थिति की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं औऱ जिला प्रशासन के साथ सहयोग नहीं कर रहे। पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा पुलिस कर्मी लगातार नियमों की अवहेलना की सूचना दे रहे हैं। लोग अगर नहीं माने तो प्रशासन को और कड़े कदम उठाने होंगे। डीसी ने वीडियो सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए हैं।</p>
<p>डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत भटोली में कोरोना के मामले अभी और बढ़ सकते हैं। इसलिए अपने व अपने परिवार को संकट में न डालें। भटोली निवासी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सैंपल करवाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सभी व्यक्ति कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें औऱ जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें। इससे पहले डीसी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की।</p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…