Follow Us:

ऊना: स्कूली बच्चों के साथ गाड़ियों में डीज़ल भराने पर लगा बैन

रविंद्र, ऊना |

ऊना जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से अहम फैसला लिया है। प्रशासन की ओर से आदेश जारी किये गए हैं कि अब स्कूली बच्चों के साथ बस ड्राइवर गाड़ियों में पेट्रोल या डीज़ल नहीं भरवा सकेंगे। इसके लिए पंप पर पांबदी लगा दी गई है।

इस बारे में डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अकसर ऐसा देखने में आया है कि स्कूल बसों के ड्राइवर बच्चों को बस में बिठाने के बाद डीज़ल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर बसें खड़ी करते हैं, जो कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।  डीसी ने कहा कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को निर्देश दिए जाते हैं कि किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए ऐसा तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रिंसिपल्स इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने की स्थिति में स्कूली बस के चालक-परिचालक के साथ-साथ प्रिंसिपल के विरुद्ध भी कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।