ऊना के हॉटस्पॉट इलाके कुठेड़ा खरेला से एक और व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक 21 साल का है और बताया जा रहा है कि ये युवक कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज़ के संपर्क में आया था। डीसी ऊना संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, टांडा मेडिकल कॉलेज में 26 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे थे जिनमें 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही 2 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिस युवक को कोरोना पॉजिटिव निकला है वे कोरोना संक्रमित पाया गया है।