ऊना के हरोली में स्कूल शिक्षिका द्वारा एक 9वीं के छात्र की निर्मम पिटाई करने का मामला सामने आया है। स्कूली छात्र की आंख पर गहरी चोट पहुंची है। परिजनों को पता चलते ही परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस के पास सौंपी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पालकवाह स्कूल में नवमीं कक्षा के छात्र के पिता अश्वनी कुमार निवासी करमपुर ने शिकायत में बताया की उनका बेटे को एक शिक्षिका ने बुरी तरह पीटाई की। उनका बेटा किसी कारणवश किताब नहीं लेकर गया था। इतनी सी बात पर शिक्षिका आग बगुली हो गयी और सभी के सामने उसकी जमकर पिटाई की, जिसमें उनके बच्चे को गहरी चोटे पहुंची।