Follow Us:

पीपीई किट के बाद वेंटिलेटर घोटाला!, साढ़े 3 लाख का वेंटिलेटर 10 लाख में खरीदा

पी. चंद |

स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट को लेकर हुए घोटाले के बाद वेंटिलेटर ख़रीद में अनियमितताएं पाए जाने की ख़बर है। इस सबंध मेडिकल इक्यूपमेंट मेन्यूफेक्चर एसोसिएसन ऑफ इंडिया ने एचपी ईलैक्ट्रॉनिक कॉपरेशन को पत्र लिखकर वेंटिलेटर घोटाले की बात कही औऱ उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।

पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने एमएस चैलिसी इंटप्राइसिस से 10 लाख 29 हजार 840 रूपये का एक वेंटिलेटर खरीदा। जबकि एक वेंटिलेटर की क़ीमत बाज़ार में साढ़े 3 लाख के करीब है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 वेंटिलेटर चैलिसिया से ख़रीदें गए हैं जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा होती है। लेकिन अग़र बाजारी दाम की बात करें तो यही 10 वेटिंलेटर 30 से 35 लाख में खरीदे जा सकते थे।

स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा नहीं किया और इसमें सरेआम घोटाले की बू आ रही है। कॉपरेशन इसमें उच्च कार्रवाई करे औऱ सच को सबके सामने लाया जाए। ग़ौर रहे कि ये वेंटिलेटर मार्च महीने के आखिर में लॉकडाउन के बीच ख़रीदे गए हैं।