डेस्क। हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था औऱ दीवारों पर पंजाबी भाषा में खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें योल पुलिस ने मौके पर जाकर झंडे को उतार दिया है।
पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने आज सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये झंड़े किसने यहां पर लगाए हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये झंडे किसने और क्यों लगाए हैं। वहीं, धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन को लेकर पन्नू की वीडियो भी जारी हुई है। जिसमें 6 जून को एक बार फिर धमकी जारी हुई है।