Follow Us:

प्रदेश में मौसम ने फ़िर बदला मिज़ाज, बर्फबारी और अंधड़ का अलर्ट जारी

पी. चंद |

प्रदेश में मौसम ने आज फिर से करवट ली है। पहाड़ों की रानी शिमला में आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है और गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास हो रहा है। प्रदेश में आज और कल बारिश व तेज आंधी चलने का अनुमान है इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज और कल प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवाएं अंधड़ चलने की भी संभावना है जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले स्थानों खड़ा पत्थर में हल्का हिमपात भी हुआ है। आगामी 48 घंटों में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व मध्यवर्ती हिस्सों में भारी बारिस हो सकती है। बारिश से पारा 6 डिग्री तक लुढ़क गया है जिससे शिमला में ठंडक का एहसास हो रहा है।