हिमाचल प्रदेश बुधवार से मौसम का अज़ीबो-गरीब खेल देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई अधिकांश हिस्सों में कभी बारिश तो कभी धूप का दौर जारी है। शुक्रवार के दिन भी निचले इलाकों में मौसम ने कई दफा करवट ली औऱ मौसम की अजीब लु्का-छिपी देखने को मिली।
कई दफा बारिश का पूरा मौसम बना, लेकिन दो बूंद के बाद फिर धूप खिल आ रही थी। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शाम तक ऐसे ही मौसम के मिज़ाज बदलते रहे। हालांकि, कहीं जगह खूब बारिश भी हुई, लेकिन कई जगहों पर सिर्फ ठंडी हवाओं से ही लोगों को काम चलाना पड़ा।