कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे के बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम का खेल भी जारी है। यहां 2 दिन धूप खिलने के बाद ही बारिश हो रही है। अब एक बार फ़िर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग के मुताबिक, 26 तारीख यानी आज श़ाम से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। लिहाजा कई इलाकों में बारिश तेज होने की भी संभावना है और विभाग ने शाम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही 27 तारीख शुक्रवार के लिए विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज बौछार, तेज बारिश वगैराह की चेतावनी दी गई है। 29 तारीख तक मौसम ख़राब रह सकता है। विभाग ने खतरे के चलते सभी को घर में रहने की सलाह भी दी है। एक तो प्रदेश में कोरोना वायरस का क़हर है। दूसरी ओर बारिश हो रही है तो लोग अपने घरों में ही रहें।