Follow Us:

अब नहीं होगी प्राइवेट बसों की हड़ताल, सुचारू रूप से चलेंगी बसें


➤ अब नहीं होगी कल की प्रस्तावित प्राइवेट बसों की हड़ताल
➤ आरटीओ शिमला में हुई बैठक में सभी मांगें मानी गईं
➤ कल से नियमित रूप से चलेंगी प्रदेश की सभी प्राइवेट बसें



हिमाचल प्रदेश में कल प्रस्तावित प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल अब नहीं होगी। प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने फैसला बदलते हुए नियमित बस सेवा जारी रखने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) शिमला में हुई अहम बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में एचआरटीसी के अधिकारी, आरटीओ शिमला एस.डी. नेगी और प्राइवेट बस यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में यूनियन ने अपनी सभी मुख्य मांगों को रखा, जिनमें प्रमुख थी कि 40 किलोमीटर तक की बसें नए बस स्टैंड से चलें, स्कूल ड्यूटी वाली बसों में सवारियां न बिठाई जाएं, और क्रॉसिंग पॉइंट से कोई बस सवारी न उठाए। इस पर परिवहन अधिकारियों और एचआरटीसी अधिकारियों ने सभी शर्तें स्वीकार कर लीं।

इसके बाद यूनियन ने सर्वसम्मति से हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। अब शनिवार से सभी प्राइवेट बसें सामान्य रूप से चलेंगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि त्योहारों के मौसम में बसों की कमी से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता।

प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने सरकार और विभाग के त्वरित निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब मिल-जुलकर परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।