हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 7 व 8 अगस्त को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
. उधर, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें मंडी में पहाड़ी से गिरने के कारण 1 व्यक्ति तथा शिमला में 1 की दुर्घटना के कारण मौत हुई है. इसी तरह 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुल्लू के 6, सोलन का 1 तथा ऊना व चम्बा के 2-2 लोग शामिल हैं.
मानसून की बारिश से हुए भूस्खलन के चलते राज्य में 36 संड़कें अभी भी बंद हैं. इनमें से सबसे अधिक जिला कुल्लू में 20 सड़कें, मंडी व सोलन में 6-6, लाहौल-स्पीति में 2 तथा चम्बा व कांगड़ा में 1-1 सड़क बंद है. राज्य में 117 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं, जिनमें लाहौल-स्पीति में 105, चम्बा में 9, कुल्लू में 2 तथा किन्नौर में 1 शामिल है. वहीं 20 पानी की योजनाएं भी ठप्प पड़ी हैं. इनमें 11 लाहौल-स्पीति व 9 चम्बा की शामिल हैं. शिमला के उपनगर शोघी में बीते 6 दिन से पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं.