Follow Us:

हिमाचल: ड्रीम11 पर टीम बनाकर करोड़पति बना शिमला का रमेश, 49 रुपये लगाकर जीते 1.17 करोड़

|

IPL सिर्फ खिलाड़ियों को ही करोड़पति नहीं बनाता बल्कि दर्शक भी IPL के जरिए करोड़पति बन रहे हैं। दरअसल लोग ड्रीम 11 और माई 11 सर्कल फैंटसी लीग पर अपनी टीम चुनकर करोड़पति बन रहे हैं। हिमाचल से भी अब तक कई लोग करोड़पति बन चुके हैं। ताजा मामला जिला शिमला से सामने आया है। यहां चौपाल उपमंडल के कुपवी निवासी रमेश चंद भी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बने हैं।

बता दें कि रमेश चंद ने मंगलवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 49 रुपये लगाकर अपनी टीम बनाई थी। हालांकि मैच की शुरूआत से रमेश की रैंकिंग काफी नीचे थी लेकिन मैच के आखिरी ओवर में रमेश पहले नंबर पर आ गए। रमेश की टीम ने 839.5 पवाइंट हासिल किए और 1 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये जीत गया।

बता दें कि रमेश पांवटा साहिब में एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं और बीते 4 साल से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं। अब जाकर कहीं रमेश का जैकपॉट लगा है।