Follow Us:

Himachal: केंद्र से 1,479 करोड़ की अग्रिम किस्त, रफ्तार पकड़ेगा विकास

|

Festive financial boost for Himachal:  वित्तीय संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने राहत दी है। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय करों के हिस्से के तहत 1,479 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त जारी की है। यह किस्त अक्तूबर में देय कर हिस्सेदारी के साथ जोड़ी गई है और हिमाचल प्रदेश के लिए इस त्योहारी सीजन में एक महत्वपूर्ण राहत के रूप में आई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अग्रिम किस्त 28 राज्यों के लिए 1,78,173 करोड़ रुपये के तहत जारी की गई है, जिसमें 89,086.50 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त भी शामिल है। इस राशि से हिमाचल प्रदेश को विकास और कल्याण कार्यों में सहायता मिलेगी और पूंजीगत व्यय को बढ़ाया जा सकेगा।

वहीं, इस घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह राशि हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी लाएगी और राज्य को वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।