हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से आरम्भ हो गया है. 26 से 28 अगस्त तक चलने वाले फिल्म महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय फिल्म डिविजन के पूर्व डायरेक्टर वीएस कुंडू ने किया. फिल्म महोत्सव में इस बार 17 देशों की फ़िल्मों को दिखाया जाएगा. इसमें चार हिमाचली फिल्में भी दिखाई जाएंगी. महोत्सव के लिए सिंगापुर, लेबनान, कनाडा, अमेरिका आदि 17 देशों की फिल्म आई हैं.
इसके अलावा 34 भारतीय फिल्में भी यहां प्रदर्शित की जाएंगी. इनमें हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्में भी हैं . महोत्सव में कुल 86 फिल्मों का प्रदर्शन होगा और इसके लिए एक ज्यूरी का गठन किया गया है जो फिल्मों के पुरुस्कार के लिए चयन करेगी.
इस अवसर पर वीएस कुंडू ने बताया कि आज के समाज मे सोशल मीडिया मे चल रहे वीडियो से अलग फिल्म और कला की ओर दर्शकों को जागरूक करने के लिए फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन जरुरी है ताकि नए कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के प्रोत्साहन के साथ ही समाज मे जागरुकता व बेहतर संदेश पहुंचाया जा सके.