हिमाचल

हिमाचल कैबिनेट: भवन निर्माण के लिए 15 लाख लोन ले सकेंगे कर्मचारी, सितंबर में मिलेगा एरियर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में जान-माल के भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त की गई. मंत्रिमंडल ने हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान 32 लोगों के निधन पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. बैठक में कर्मचारियों को हाउस बिल्डिंग एडवांस के तौर पर 7.50 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है. अब कर्मचारी 15 रुपये लेकर भवन निर्माण कर सकेंगे. वित्त विभाग की ओर से एरियर की पहली किस्त का भुगतान अगले महीने सितंबर में किया जाएगा. 1000 करोड़ रुपये की पहली किस्त के तौर पर कर्मचारियों को आठ से दस प्रतिशत एरियर प्राप्त होगा. जिसके तहत निचले स्तर के कर्मचारियों को 40 हजार रुपये तक प्राप्त होंगे, जबकि इससे ऊपर के पदों पर सेवारत कर्मचारियों को अधिकतम 80 हजार रुपये एरियर के तौर पर मिलेंगे.

वहीं, बैठक में निचले और मध्य क्षेत्रों के किसानों को लाभान्वित करने के लिए राज्य में निजी भूमि से खैर के पेड़ों की कटाई कार्यक्रम की नीति की समीक्षा करने को अपनी स्वीकृति दी.

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय….

  • कांगड़ा जिले के शासकीय महाविद्यालय थुरल में शिक्षण एवं गैर शिक्षण स्टाफ के 10 पदों को भरने का निर्णय लिया ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा हो सके.
  • बैठक में बिलासपुर जिले के झंडुता विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल ठठल जंगल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने और मंडी जिले के अनाह और खाबलेच के सरकारी मिडिल स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया.
  • मंत्रि-परिषद ने शिमला जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शिंगला में नया राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया, साथ ही इस महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन और भरने और रुपये का प्रावधान करने का भी निर्णय लिया
  • आवश्यक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए पांच करोड़.
  • मंत्रि-परिषद ने कुल्लू जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगौती व पुजाली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चानौं में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने तथा नौ पदों के सृजन व भरने का निर्णय लिया
  • बैठक में हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बरारा में आवश्यक पदों के सृजन के साथ नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी अपनी सहमति दी.
  • बैठक में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोगट में तीन पदों के सृजन और भरने के साथ ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गयी.
  • कांगड़ा जिले के जल शक्ति अंचल धर्मशाला अंतर्गत भवरना में विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ नया जल शक्ति सर्किल खोलने को भी अपनी सहमति प्रदान की.
  • डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन जिले में अनुबंध के आधार पर।
    क्षेत्र में बागवानी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए मंडी जिले में उप निदेशक बागवानी, उत्कृष्टता केंद्र सिद्धपुर का कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया।
  • मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए शिमला जिले के डोदरा क्वार में एसएमएस (बागवानी) का कार्यालय खोलने का निर्णय लिया।
  • मंडी जिले के सरकारी आईटीआई बगसैद में आईओटी तकनीशियन (स्मार्ट कृषि) मैकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन और आईओटी तकनीशियन (स्मार्ट हेल्थ केयर) के नए ट्रेडों को सृजन और अपेक्षित पदों को भरने के साथ शुरू करने का भी निर्णय लिया।
  • कांगड़ा जिले के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में सहायक प्रोफेसर का एक पद, सीनियर रेजिडेंट का एक पद और न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट के दो पद सृजित करने को मंजूरी दी।
  • मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत 392 लाभार्थी परिवारों के हिमकेयर कार्ड के लिए भुगतान किए गए 2 साल के प्रीमियम को वापस करने की स्वीकृति दी। 4484 लाभार्थी परिवारों के HIMCARE कार्ड की वैधता अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने का भी निर्णय लिया।
  • बैठक में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में 16 चेकिंग वाहनों को आबकारी नीति के उचित क्रियान्वयन एवं राज्य में आबकारी प्रवर्तन को सुदृढ़ करने के लिए किराए पर लेने की स्वीकृति प्रदान की.
  • बैठक में मण्डी जिले के शिक्षा खण्ड सिराज-द्वितीय के ग्राम सिधयार में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी
Vikas

Recent Posts

शिलादेश के थलातर में सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत

Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

6 hours ago

हिमाचल में जल्‍द 12वीं पास कर सकेंगे बीएड के बराबर आईटीईपी कोर्स

एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…

6 hours ago

मुक्केबाजी के सितारे आशीष और इमुनागांबी परिणय सूत्र में बंधे

Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…

6 hours ago

6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी निशुल्‍क, 34 करोड़ की छात्रवृत्ति भी: सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…

8 hours ago

संविधान दिवस पर उषा बिरला ने महिलाओं के अधिकारों की अहमियत को बताया

75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…

10 hours ago

टीसीपी विभाग ने पुलिस के साथ लाहड़ और डुग्घा में बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाया

TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…

10 hours ago