रक्षाबंधन का त्योहार कल है. इसको लेकर सभी जगह इसे लेकर खास तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में स्कूल की छात्राओं ने भी विशेष तैयारी की. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सीएम जयराम ठाकुर की कलाई में राखी बांधी और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उन्हें बधाई दी.
वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि रक्षा सूत्र बांधने की सदियों पुरानी यह परम्परा भाई और बहन के बीच विशेष लगाव का प्रतीक है और यह पवित्र सूत्र उनके मध्य स्नेह एवं विश्वास का भी द्योतक है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि रक्षा बंधन न केवल भाईचारे की भावना प्रगाढ़ करेगा बल्कि समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के इस पावन पर्व का आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्त्व है. यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की अटूट डोर का प्रतीक माना जाता है. उन्होंने कहा कि आपसी स्नेह व परस्पर विश्वास का यह पर्व परिवार और समाज को भी एक सूत्र में बांधते हुए सामाजिक भाईचारे का भी संदेश देता है.