Follow Us:

शिमला: पानी के किल्लत के चलते 1 जून को नहीं होगा ‘समर फेस्ट’

पी. चंद |

शिमला में पानी के किल्लत के चलते 1 जून को होने वाले इंटरनेशनल समर फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक अगली तिथि के बारे में कोई जानकारी पब्लिक नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता का कहना है कि आगामी दिनों में फेस्ट की तारीख पुन: निर्धारित की जाएगी।

प्रवक्ता का कहना है कि जिला प्रशासन ने शहर में पेयजल आपूर्ति की समस्या के कारण इस फेस्ट को स्थगित किया है। शहर के नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस संकट के दौरान फेस्ट का आयोजन मानवीय दृष्टिकोण से व्यवहारिक नहीं होगा। पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

ग़ौरतलब है कि 1 जून को शिमला के रिज मैदान पर समर फेस्ट होने जा रहा था, लेकिन अब जिला प्रशासन ने ये जानकारी पब्लिक की है। अब आगामी दिनों में जल्द ही समर फेस्टिवल की अगली तिथि निर्धारित की जा सकती है, लेकिन उससे पहले पानी के किल्लत से निपटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौति है।