Follow Us:

हिमाचल ने कबड्डी के दोनों वर्गों में लहराया परचम

|

  • हिमाचल विद्युत बोर्ड ने पुरुष और महिला वर्ग में महाराष्ट्र को हराकर जीती ट्रॉफी

  • अनिरुद्ध सिंह ने विजेता टीमों को पारितोषिक देकर किया सम्मानित

  • सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रखने को प्रतिबद्ध


All India Kabaddi Tournament: कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में आयोजित 46वीं ऑल इंडिया पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर की कुल 18 टीमों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया और कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और ये उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिमाचल सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा कि खेल के मैदान में हार-जीत होती रहती है, लेकिन हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने के बजाय अधिक मेहनत करके अगली बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ खेलों के ज़रिए युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने स्थानीय पंचायत की ओर से रखी गई मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

बिजली बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि पहली बार प्रतियोगिता में महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता भी शामिल की गई, जिससे महिलाओं में भी खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में सरकार ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत 77 खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में और 29 खिलाड़ियों को बिजली बोर्ड में नौकरी दी है।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और प्रो-कबड्डी के खिलाड़ी भी शामिल रहे। पुरुष वर्ग में हिमाचल विद्युत बोर्ड ने महाराष्ट्र बिस्कॉम को 33-16 से हराया जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा पावर कॉरपोरेशन रहा। महिला वर्ग में भी हिमाचल ने महाराष्ट्र बिस्कॉम को 30-17 से पराजित किया जबकि महाराष्ट्र ट्रांसमिशन तीसरे स्थान पर रही।

समारोह के दौरान बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और बेस्ट ऑलराउंडर को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बिजली बोर्ड द्वारा तैयार खेलों और बोर्ड के कार्यों पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया।