➤ लंबे शुष्क दौर के बाद बर्फबारी से बागवानों-किसानों और आर्थिकी को राहत
➤ प्रदेश में 1,291 सड़कें बंद, 4,800 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित
➤ सड़कों की बहाली के लिए 385 मशीनें तैनात, चरणबद्ध लक्ष्य तय
हिमाचल प्रदेश में लंबे सूखे अंतराल के बाद हुई व्यापक बर्फबारी को राज्य के लिए अहम बताते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे बागवानों, किसानों और समग्र आर्थिकी को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि भारी हिमपात के चलते प्रदेशभर में 1,291 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गई हैं और 4,800 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़े हैं।
मंत्री ने बताया कि बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पहले ही विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मशीनरी की अग्रिम तैनाती की योजना बनाई गई थी। बर्फबारी के बाद मॉनिटरिंग सेल लगातार ग्राउंड रिपोर्ट जुटा रहा है और जेसीबी, डोजर, स्नो ब्लोअर सहित अन्य मशीनों से सड़कों को युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है।
पर्यटकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे सभ्य व्यवहार रखें और देव संस्कृति के विपरीत गतिविधियों से बचें। कुछ वायरल वीडियो पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य गलत संदेश देते हैं और आवश्यकता होने पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही अनावश्यक यात्रा से बचने और पैनिक न करने की सलाह दी।
सड़कों की बहाली के लिए चरणबद्ध लक्ष्य तय किए गए हैं— 24 जनवरी को 625, 25 जनवरी को 290 और 26-27 जनवरी तक 324 सड़कों को खोलने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में करीब 385 मशीनें तैनात हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी लगाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि मशीनरी की तैनाती पारदर्शी ढंग से की जा रही है और संसाधनों का दुरुपयोग नहीं होगा।



