Follow Us:

हिमाचल की इन छात्राओं ने किया कमाल, एक कुकर में बना सकेंगे 6 व्यंजन

समाचार फर्स्ट |

अब आपको एक से ज्यादा व्यंजन तैयार करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक समय पर एक के बजाय छह व्यंजन तैयार करने वाला कुकर तैयार हो गया है। हिमाचल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा की छात्रा पूनम ठाकुर, प्रिया और दीक्षा ने ये करामात  कर दिखाया है। नौणी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा साइंस कांग्रेस में इन छात्राओं ने घरेलू और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए उपयोगी इस कुकर का मॉडल पेश कर सभी का ध्यान खींचा।

 

मॉडल इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से ईंधन और समय दोनों की बचत होगी। मॉडल के तौर पर स्टील के बने इस कुकर से खाना तैयार करने में ईंधन और भाप दोनों का इस्तेमाल होगा। एक ही बर्तन में छह कुकर लगाए गए हैं।इसमें चावल, राजमा, दाल, और अन्य व्यजनों को एक साथ पकाया जा सकता है।