Follow Us:

बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमाचल के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर जलवा

|

Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश के दो होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए टॉप 20 सर्वश्रेष्ठ सर्वे रिपोर्ट में स्थान बनाया है। कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालक रूपि के छात्र संचित मेहरा और ऊना जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्यूरी के छात्र कपिश शर्मा की रिपोर्टों को देशभर से चुने गए टॉप 20 सर्वे रिपोर्टों में शामिल किया गया है।

भोपाल के रविंद्र भवन में तीन से छह जनवरी 2025 तक आयोजित इस सम्मेलन में 607 विद्यार्थियों ने अपनी सांइटिफिक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की। कांगड़ा के संचित मेहरा ने जंगली और घरेलू जड़ी-बूटियों का उपयोग कर इम्यूनिटी बूस्टर तैयार किया, जबकि ऊना के कपिश शर्मा ने आलू की फसल को बारिश से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बीजने की गहराई पर आधारित सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की। इन रिपोर्टों को निणायक मंडल ने श्रेष्ठ माना और दोनों छात्रों ने हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

सम्मेलन के बाद जिला विज्ञान पर्यवेक्षक हमीरपुर के कार्यालय में छात्रों का स्वागत किया गया और उनकी इस उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

संचित मेहरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मेंटर को देते हुए बताया कि उनके इम्यूनिटी बूस्टर प्रोजेक्ट को सभी ने सराहा। स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और विज्ञान शिक्षक तिलक राज के प्रयासों की सराहना की। तिलक राज ने बताया कि कोरोना काल के दौरान इम्यूनिटी कमजोर होने की समस्या को ध्यान में रखकर इम्यूनिटी बूस्टर कैंडी बनाई गई, जिसे बच्चों ने भी खूब पसंद किया।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने कहा कि हिमाचल के इन दो छात्रों ने देशभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने छात्रों के उत्साह और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की।